मॉडलों में दिखी बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा

संवाद सहयोगी द्वाराहाट एमडी तिवारी हाईस्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी के जरिये बाल वैज्ञानिकों ने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 11:01 PM (IST) Updated:Sun, 19 May 2019 11:01 PM (IST)
मॉडलों में दिखी बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा
मॉडलों में दिखी बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा

संवाद सहयोगी, द्वाराहाट : एमडी तिवारी हाईस्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी के जरिये बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पवन चक्की, सौर ऊर्जा नाव, अम्लीय वर्षा के अलावा कई मॉडलों को खूब सराहना मिली। प्रियाशु, ललित, लोकेश व कौशल के मॉडलों ने बाजी मारी। प्रदर्शनी का द्वाराहाट व चौखुटिया के विद्यालयों ने भी निरीक्षण किया।

एमडी तिवारी हाईस्कूल में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी लगी। विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर मॉडल प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। बाल विकास विद्यामंदिर चौखुटिया, विवेकानंद विद्यामंदिर इंटर कॉलेज, शिशु मंदिर, सुभाष चंद्र बोस जूनियर हाईस्कूल, द्रोण पब्लिक स्कूल, डीपीएस, यूनिवर्सल कॉन्वेंट के बच्चों ने भी अवलोकन किया। हाईस्कूल स्तर पर प्रियाशु जोशी व ललित कैड़ा के हाईड्रोनिक क्लीनिंग मशीन को प्रथम, नताशा बिष्ट के ग्रीन हाउस इफेक्ट को द्वितीय तथा आस्था सिंह व हिमानी बिष्ट के क्लीनिंग एयर पॉल्यूशन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर स्तर पर लोकेश कुमार व कौशल मठपाल के वाटर इंडिकेटर को प्रथम, नेहा बिष्ट व ज्योति बिष्ट के ऐसिड रेन इफेक्ट को द्वितीय तथा अपूर्वा आर्या के वाटर फिल्टर को तृतीय स्थान मिला। डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह डॉ. च्योति त्रिपाठी, दीवान सिंह रौतेला व दीप चंद्र काडपाल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर डॉ. प्रेम प्रकाश, पूरन पाडे, धीरेंद्र रौतेला, एनबी मैनाली, आनंद किरौला, रेनू भट्ट, राज बिष्ट, गौरव काडपाल, हरीश रावत आदि मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी