तब्लीगी मरकज में हिस्सा लेकर लौटे चार मुस्लिम क्वारंटाइन

रानीखेत में दिल्ली के निजामुद्दीन में 13 से 15 मार्च के बीच तब्लीगी मरकज में शामिल छह लोगों को चिह्नित किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Mar 2020 06:23 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 06:10 AM (IST)
तब्लीगी मरकज में हिस्सा लेकर लौटे चार मुस्लिम क्वारंटाइन
तब्लीगी मरकज में हिस्सा लेकर लौटे चार मुस्लिम क्वारंटाइन

संवाद सहयोगी, रानीखेत : दिल्ली के निजामुद्दीन में 13 से 15 मार्च के बीच तब्लीगी मरकज में शामिल छह लोगो की तेलांगाना में मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है। रानीखेत से भी चार लोग मरकज में शामिल होने निजामुद्दीन गए थे। चारों लोग 16 मार्च को वापस भी आ गए। एहतियात के तौर पर चारों को क्वारंटाइन किया गया है।

पर्यटन नगरी रानीखेत मो. सज्जाद पुत्र मो. सबरुर व अब्दुल करीम पुत्र पनाउल्ला हाल निवासी जामा मस्जिद, मो. यासिद पुत्र मोइसिन खड़ी बाजार व मो. तबीब पुत्र मो. शमसाद हाल निवासी सरना गार्डन (सूत्रों के मुताबिक इनमें से तीन बिहार निवासी) दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी मरकज में शामिल होने पहुंचे थे। 16 मार्च को सभी वापस भी आ गए। हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने चारों लोगों से पूछताछ कर डाटा जुटाया। बाद में गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय में चिकित्सकों ने चारों का परीक्षण भी किया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीएस नेई ने बताया कि चारों की जांच की गई। कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले, फिर भी एहतियात के तौर पर उन्हें चिलियानौला स्थित सरकारी गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन किया गया है। चिकित्सकों के अनुसार चारों की लगातार मॉनिटरिंग भी की जाएगी।

=

चारों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। फिलहाल इनमें कोई लक्षण नहीं मिले हैं। फिर भी एहतियात के तौर पर इन्हें क्वारंटाइन किया गया है। लगातार निगरानी भी रखी जाएगी।

- अभय प्रताप सिंह, एसडीएम

chat bot
आपका साथी