पूर्व विधायक का बेस अस्पताल में चल रहा उपचार

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : बागेश्वर में फूड प्वाइजनिंग के शिकार पूर्व विधायक ललित फस्र्वाण व अन्य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Dec 2018 10:44 PM (IST) Updated:Sat, 01 Dec 2018 10:44 PM (IST)
पूर्व विधायक का बेस अस्पताल में चल रहा उपचार
पूर्व विधायक का बेस अस्पताल में चल रहा उपचार

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : बागेश्वर में फूड प्वाइजनिंग के शिकार पूर्व विधायक ललित फस्र्वाण व अन्य रोगियों का अभी भी बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है। शनिवार को केंद्रीय कपड़ा मंत्री अजय टम्टा, विस उपाध्यक्ष रघुनाथ चौहान व जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने अस्पताल का दौरा कर रोगियों का हाल जाना और चिकित्सकों को पूरी तत्परता बरतने के निर्देश दिए।

शनिवार की सुबह केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री जिले के बेस अस्पताल पहुंचे और उन्होंने पूर्व विधायक समेत यहां भर्ती अन्य रोगियों का हाल जाना। बाद में विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान और डीएम नितिन भदौरिया ने भी अस्पताल का दौरा किया और चिकित्सकों को रोगियों को बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व विधायक समेत अन्य रोगियों के उपचार में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को दवाओं की उपलब्धता बनाए रखने व अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए। विस उपाध्यक्ष चौहान ने इस मामले में किसी साजिश के होने की आशंका की संभावना व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी बागेश्वर को पूरे मामले की जांच के भी निर्देश दिए। इधर बेस चिकित्सालय के चिकित्सकों ने बताया कि अस्पताल में भर्ती रोगियों के स्वास्थ्य में पहले से सुधार है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख गरूड़ भरत फस्र्वाण, सीएमओ डॉ. विनीता साह, डॉ. एचसी गढ़कोटी, डॉ. प्रकाश वर्मा, डीके उपाध्याय समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी