रानीखेत में आवासीय मकान में भड़की आग

रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर बजीना क्षेत्र में दोमंजिला आवासीय परिसर आग की भेंट चढ़ गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jan 2020 11:17 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jan 2020 06:19 AM (IST)
रानीखेत में आवासीय मकान में भड़की आग
रानीखेत में आवासीय मकान में भड़की आग

संवाद सहयोगी, रानीखेत : रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर बजीना क्षेत्र में दोमंजिला आवासीय परिसर आग से धधक उठा। भवन स्वामी व उसकी पत्‍‌नी ने बमुश्किल भागकर जान बचाई। अग्निकांड में नकदी, जेवर व आवासीय परिसर जलकर खाक हो गया। मकान स्वामी के अनुसार करीब 55 लाख का नुकसान हुआ है। इधर, राजस्व उपनिरीक्षक ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया।

स्टेट हाईवे पर स्थित बजीना क्षेत्र में सपना गोयल दुर्गेश गेस्ट संचालित करती है। सपना के अनुसार वह बीती रात अपने पति दुर्गेश व दो बच्चे ऋषि व देव के साथ गेस्ट हाउस से सटे आवासीय परिसर में सो रहे थे। बताया कि तड़के करीब चार बजे एकाएक आवासीय परिसर में आग धधक उठी। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे आवासीय परिसर को चपेट में ले लिया। बताया कि उन्होंने भागकर बमुश्किल जान बचाई और हो हल्ला किया। हल्ला सुनने पर गेस्ट हाउस में कार्य करने वाले कर्मचारी भी पहुंचे। आनन फानन में फायर बिग्रेड को सूचना देकर आग बुझाने का प्रयास किया मगर जब तक फायर बिग्रेड पहुंचती तब तक सब कुछ खाक हो चुका था। दुर्गेश के अनुसार भवन में करीब सत्तर हजार रुपये नगद, करीब चार लाख रुपये के जेवरात व करीब पचास लाख रुपये से अधिक का दोमंजिला भवन व फर्नीचर जलकर स्वाहा हो चुका है।

================= 'घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया। आग कैसे लगी, इसकी जांच की जाएगी। साथ ही नुकसान को आंकलन कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

-विजेंद्र आर्या, राजस्व उपनिरीक्षक बजीना'

chat bot
आपका साथी