मांगों को लेकर सड़क पर उतरे किसान व कामगार संगठन

अल्मोड़ा में सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण समेत अन्य मसलों को लेकर संगठनों ने किया प्रदर्शन।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 08:04 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 08:04 AM (IST)
मांगों को लेकर सड़क पर उतरे किसान व कामगार संगठन
मांगों को लेकर सड़क पर उतरे किसान व कामगार संगठन

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण, कालाबाजारी व जमाखोरी के खिलाफ इंटक (कांग्रेस का कामगार संगठन), अखिल भारतीय किसान सभा, सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) से जुड़े कार्यकर्ता रविवार को सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर आए। किसानों की कर्जमाफी, फसलों का समर्थन मूल्य घोषित करने समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

इंटक समेत विभिन्न संगठनों ने रविवार को चौघानपाटा पर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के नाम पर सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मनरेगा में 200 दिन काम व 600 रुपये प्रतिदिन की मजदूरी तय कर बजट आवंटन, सभी को निश्शुल्क स्वास्थ्य सुविधा आदि मांगें उठाई। प्रदर्शन में इंटक जिलाध्यक्ष दीपक मेहता, सीटू जिला सचिव आरपी जोशी व दिनेश पांडे, रोहित शैली, गौरव कांडपाल, किशोर कनवाल, सुशील चंद्र, मुमताज अख्तर, यूसुफ तिवारी, दीपक वाल्मीकि, राधा नेगी, अजय बिष्ट, गोपाल तिवारी, गिरीश तिवारी, नंदकिशोर, अखिल आर्या, करन शैली, विक्रम गोस्वामी, राहुल मेहता, प्रकाश मेहता, पवन जोशी, निहाल कुमार आदि शामिल रहे। == ==

chat bot
आपका साथी