ग्रामीण क्षेत्रों तक होगा स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : ग्रामीण क्षेत्रों का स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो सके। इसके लिए गंभ्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 05:27 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 05:27 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों तक होगा स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार
ग्रामीण क्षेत्रों तक होगा स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : ग्रामीण क्षेत्रों का स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो सके। इसके लिए गंभीरता से प्रयास किए जाएंगे। पर्वतीय क्षेत्रों में हृदय रोगियों के उपचार की समस्या को देखते हुए इस तरह के स्वास्थ्य शिविर यहां के लिए मील के पत्थर साबित होंगे। ऐसे शिविरों का भविष्य में भी आयोजन किया जाना चाहिए।

उत्तरायण फेथ फाउंडेशन द्वारा बुधवार को नगर के जिला अस्पताल में हृदय रोगियों के लिए आयोजित शिविर के शुभारंभ मौके पर केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में भी लगातार खानपान और अन्य कारणों के कारण हृदय रोगियों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में पहाड़ में भी हृदय रोग के उपचार की समुचित व्यवस्था का होना जरूरी है। जिसके लिए गंभीरता से प्रयास किए जाएंगे। शिविर के दौरान डॉ. रवींद्र तोमर और डॉ. सोलेंद्र पाल ने हृदय रोग के सौ से अधिक रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें दवाइयां भी वितरित की। फाउंडेशन के सचिव और हिमालय स्टेट इलेक्ट्रानिक हेल्थ एंड टेलीमेडिसिन टेक्नोलॉजी के संस्थापक महिपाल पिलख्वाल ने बताया शिविर के दौरान सोमेश्वर की हृदय रोगी पुष्पा देवी को उपचार के लिए दिल्ली बुलाया गया है। शिविर में ममता मेहरा, विमला मेहरा, श्याम सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी