पिछड़ी जातियों के उत्थान के लिए होंगे हर संभव प्रयास

संवाद सहयोगी धौलछीना (अल्मोड़ा) पिछड़ी हुई जातियां समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें इसके

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jun 2019 11:02 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jun 2019 11:02 PM (IST)
पिछड़ी जातियों के उत्थान के लिए होंगे हर संभव प्रयास
पिछड़ी जातियों के उत्थान के लिए होंगे हर संभव प्रयास

संवाद सहयोगी, धौलछीना (अल्मोड़ा) : पिछड़ी हुई जातियां समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें, इसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उनकी आíथकी में वृद्धि हो सके और उन्हें विभिन्न कार्यों में दक्ष बनाया जा सके। इसके लिए समय समय पर तरह तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित कराए जा रहे हैं।

यह बात विकास खंड भैेंसियाछाना के सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष बीआर आर्या ने कही। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए सभी अधिकारी आपसी तालमेल बनाकर कार्य करें। पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति से संबंधित मुकदमों पर भी तत्काल जांच करते हुए तत्परता से कार्रवाई की जाए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से एससी, एसपी, टीएपी, छात्रवृत्ति, अनुसूचित जाति पेंशन वितरण के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और लंबित मामलों के समय से निस्तारण के निर्देश जारी किए। अध्यक्ष ने बैठक में विद्युत, लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग समेत अनेक विभागों के अधिकारियों के बैठक में ना पहुंचने पर नाराजगी भी व्यक्त की। इस मौके पर विधि अधिकारी देव सिंह, मनीष सेमवाल, शंकर दत्त तिवारी, रवींद्र कुमार कोहली, शैलेंद्र पांडे, मंजुल मेहता, गोकुल बिष्ट समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी