रानीखेत के मानिला में पेयजल लाइन टूटी, चार दिन से पानी को तरसे लोग

रानीखेत के मानिला में पेयजल लाइन टूटने के कारण चार दिनों से पेयजल को तरस रहे हैं लोग।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jul 2020 08:42 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jul 2020 08:42 AM (IST)
रानीखेत के मानिला में पेयजल लाइन टूटी, चार दिन से पानी को तरसे लोग
रानीखेत के मानिला में पेयजल लाइन टूटी, चार दिन से पानी को तरसे लोग

संवाद सहयोगी, मानिला (रानीखेत) : विकासखंड सल्ट के क्वैरला डभरा क्षेत्र के लिए पेयजल आपूर्ति करने वाली डभरा ग्राम समूह पेयजल लाइन उफनाई गधेरे में आए बोल्डरों से ध्वस्त हो गई है। चार दिनों के बाद भी पेयजल लाइन नहीं जोड़ने से क्षेत्र की लगभग डेढ़ हजार आबादी के आगे पेयजल संकट गहरा गया है। ग्रामीण बरसात के पानी को एकत्र कर पेयजल आपूर्ति करने को विवश हो रहे है। जलसंस्थान की कार्यशैली के खिलाफ लोगों में गुस्सा है। व्यवस्था में जल्द सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

ग्रामीणों के अनुसार चार दिन पूर्व मानिला क्षेत्र में हुई बरसात के बाद क्वैरला डभरा ग्राम समूह पेयजल योजना की मुख्य लाइन पूनाकोट के समीप ध्वस्त हो गई। ग्रामीणों ने जल संस्थान को इसकी जानकारी भी दी बावजूद विभागीय अधिकारियों ने चार दिनों के बाद भी लाइन को दुरुस्त नही किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व में भी रतखाल डढूली पूनाकोट मोटर मार्ग के निर्माण के दौरान आए मलवे से पेयजल लाइन टूट गयी थी। उस समय विभाग द्वारा पाईप लाइन को जमीन में नही गाड़कर खुला रखा गया जिस कारण हल्की बरसात में ही सड़क के मलबे के साथ बहकर आए बोल्डरों से लाइन टूट गई। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. कुन्दन रावत, दिनेश भट्ट के अनुसार बीते चार दोनों से विभागीय अधिकारियों को कई बार गुहार लगा चुके हैं परंतु विभाग पेयजल लाइन सही नहीं कर रहा है। जिस कारण बडी़ आबादी को बरसाती पानी को एकत्र कर पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। जोगेंद्र रावत, दिवान सिंह असवाल, गोकुल पटवाल आदि ग्रामीणों ने पेयजल लाइन को शीघ्र दुरुस्त करने की माग की है।

chat bot
आपका साथी