जिला अस्पताल की लिफ्ट फिर खराब, लोग परेशान

संवाद सहयोगी अल्मोड़ा जिला अस्पताल की लिफ्ट तकनीकी खराबी के कारण मंगलवार को एक बार ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jul 2019 10:51 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jul 2019 10:51 PM (IST)
जिला अस्पताल की लिफ्ट फिर खराब, लोग परेशान
जिला अस्पताल की लिफ्ट फिर खराब, लोग परेशान

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : जिला अस्पताल की लिफ्ट तकनीकी खराबी के कारण मंगलवार को एक बार फिर खराब हो गई। जिसके कारण अस्पताल में पहुंचने वाले गंभीर मरीजों व गर्भवती महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गंभीर मरीजों को लोग किसी तरह पकड़कर या फिर कंधे के सहारे से ला और ले जा रहे है। मंगलवार की सुबह चिकित्सालय के गार्ड ने लिफ्ट को ग्राउंड प्लोर से ऊपर आने के लिए खोला तो दरवाजा खुल गया, लेकिन उसके बाद लिफ्ट का दरवाजा बंद नहीं हुआ। लिफ्ट में आई इस तकनीकी खराबी के लिए गार्ड ने अस्पताल प्रशासन को सूचना दी। उसके बाद लिफ्ट के बाहर लिफ्ट खराब है का टैग लगा दिया गया। जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रकाश वर्मा ने बताया कि लिफ्ट में कुछ तकनीकी खराबी आ गई है जिसे ठीक कराने के लिए कंपनी को सूचना दे दी गई है। जल्द ही लिफ्ट को ठीक करा लिया जाएगा।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी