बालक में धौलादेवी, बालिका में हवलबाग चैंपियन

संवाद सहयोगी, रानीखेत : रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे स्थित जीआइसी भुजान में जिला स्तरीय खो-खो व

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 04:30 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 04:30 PM (IST)
बालक में धौलादेवी, बालिका में हवलबाग चैंपियन
बालक में धौलादेवी, बालिका में हवलबाग चैंपियन

संवाद सहयोगी, रानीखेत : रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे स्थित जीआइसी भुजान में जिला स्तरीय खो-खो व कबड्डी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दमदख दिखाया। बालक तथा बालिका वर्ग में धौलादेवी व हवलबाग की टीमें जिले की चैंपियन बनी। विजेताओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया।

जीआइसी भुजान के खेल मैदान में जिला स्तरीय खो-खो व कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य गिरजा शकर पाडे ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों से खेल भावना के साथ प्रतिभा का प्रदर्शन करने का आह्वान किया। अंडर 17 व 14 में खेली गई प्रतियोगिता नौ ब्लॉकों की टीमें ने प्रतिभाग किया। ब्लॉक समन्वयक डॉ. शिवराज सिंह बिष्ट ने बताया कि विजेताओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है।

==============

इन्होंने मारी बाजी

=खो-खो अंडर 14 बालिका : धौलादेवी व ताड़ीखेत

= अंडर 17 बालक : हवलबाग व ताडी़खेत

=कबड्डी अंडर 14 बालिका : ताड़ीखेत व स्यालदे

...........

ये रहे मौजूद

मनमोहन सिंह देव, प्रताप सिंह नेगी, मिथिलेश्वर सिंह, यशोदा काडपाल, नीरु पाडे, सुरेश वर्मा, पंकज साह, भूपेंद्र कुमार आदि।

chat bot
आपका साथी