रोजगार की मांग को ग्रामीणों का बेमियादी धरना जारी

संवाद सहयोगी, द्वाराहाट : बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान (बीटीकेआइटी) में रोजगार व

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 05:44 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 05:44 PM (IST)
रोजगार की मांग को ग्रामीणों का बेमियादी धरना जारी
रोजगार की मांग को ग्रामीणों का बेमियादी धरना जारी

संवाद सहयोगी, द्वाराहाट : बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान (बीटीकेआइटी) में रोजगार व सुरक्षा ठेका दिए जाने की माग को ग्रामीणों का बेमियादी धरना जारी रहा। इस दौरान उन्होंने संस्थान प्रशासन पर ग्रामीणों के हितों की अनदेखी का आरोप लगाया।

मल्ली मिरई, डढोली व भौरा के ग्रामीण रविवार को भी धरने पर डटे रहे। मुख्य गेट पर नारेबाजी की। संस्थान द्वारा सकारात्मक पहल न किए जाने पर रोष जताया। संस्थान पर जमीन देने वाले परिवारों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया। दो टूक कहा शीघ्र मांग न जाने जाने पर 21 से क्रमिक व 29 सितंबर से आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।

=========

ये रहे मौजूद

संघर्ष समिति अध्यक्ष जीवन सिंह राणा, नारायण रावत, प्रधान पिनोली पुष्पा नेगी, डढोली अनिता बजेठा, खष्टी देवी, माया देवी, दुर्गा देवी, कल्पना रावत श्याम सिंह, कैलाश सिंह, वीरेंद्र सिंह, पूरन राम, बिशन राम, भुवन चंद्र, दीवान राम, मनीष आर्या, हरीश कुमार, कुंदन राम, प्रकाश चंद्र, राकेश कुमार, मनोज बिष्ट, देव सिंह रावत, कुंवर सिंह बजेठा, नारायण नेगी, किसन बजेठा, मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी