पानी के लिए टूट गया ग्रामीणों के सब्र का बांध

संवाद सहयोगी, रानीखेत : पिछले आठ माह से पेयजल संकट झेल रहे धुराफाट पट्टी के प्रभावित गांवों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 10:50 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 10:50 PM (IST)
पानी के लिए टूट गया ग्रामीणों के सब्र का बांध
पानी के लिए टूट गया ग्रामीणों के सब्र का बांध

संवाद सहयोगी, रानीखेत : पिछले आठ माह से पेयजल संकट झेल रहे धुराफाट पट्टी के प्रभावित गांवों के बाशिंदों के सब्र का बांध टूट पड़ा। सुदूर क्षेत्रों की उपेक्षा से आक्रोशित ग्रामीणों ने सरकार व विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। क्रमिक अनशन पर बैठ तंत्र के खिलाफ गुबार निकाला।

वर्ष 2008 में कोसी नदी पर आठ करोड़ रुपये की लागत से रीची थापल पंपिंग योजना का निर्माण किया गया। मकसद था ताड़ीखेत ब्लॉक स्थित धुराफाट पट्टी के सुदूर गांवों को पानी मुहैया कराना। मगर बीते आठ माह से योजना बेदम पड़े होने से 10 से ज्यादा गांवों की लगभग 10 हजार की आबादी बूंद-बूंद को तरस रही। विभाग से बार-बार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई न हुई तो सोमवार को किसान विकास संघ धुराफाट के आह्वान पर मटेला, म्यू, बिल्लेख, बयेड़ी, मुसोली, हिड़ाम, बलियाली, पुनौली आदि गावों के लोग बयेड़ी में जुटे। लोधियाखान महाकाली मंदिर में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया गया। ग्रामीणों ने कहा यदि जल्द पेयजल समस्या का निदान न किया गया तो आदोलन और तेज करेंगे।

================

ये मांगें उठाई

=निर्माण इकाई जल निगम रामनगर नैनीताल से रीची थापल योजना से जुड़े गांवों को पानी दिया जाए।

=ताड़ीखेत के क्वैरालीखेत तोक में जलापूर्ति, बिल्लेख में एक लाख लीटर क्षमता का टैंक निर्माण

=मुसौली में दो इंच की पाइप लाइन बिछाई जाए।

=स्टॉक टैंक कालाखेत से नियमित जलापूर्ति का बंदोबस्त

=प्रभावित गावों में जरूरत के अनुसार स्टैंड पोस्ट स्थापित किए जाएं।

=पेयजल लाइन को कालाखेत मंदिर से हटाकर सतगुरु धाम लोधियाखान होते हुए विस्तार दिया जाए।

===============

ये रहे मौजूद

ग्राम प्रधान मुसौली कृपाल सिंह फत्र्याल, जीवन सिंह, लता देवी, लीलाधर पाडे, बीडीसी भुवन फत्र्याल व हंसी देवी, सरपंच हंसा दत्त पाडे, पीटीए लोधियाखाना दुर्गादत्त उप्रेती, खुशहाल फत्र्याल, पूरन पाडे, प्रकाश पाडे, निर्मल पाडे, कैलाश पाडे, महेश नैनवाल, कृपाल सिंह, खुशाल सिंह, गोपाल राम, पुष्कर राम, मोहन राम, कमलेश पाडे, कुबेर सिंह फत्र्याल, ललित नैनवाल, जगदीश नैनवाल, सुरेंद्र फत्र्याल, नवीन उप्रेती, नंदराम आदि।

================

'मामला संज्ञान में आया है। अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता व अवर अभियंता को मौके पर भेज रहे हैं। जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।

-डीके मिश्रा, जीएम जल संस्थान'

chat bot
आपका साथी