अल्मोड़ा में काम शुरू नहीं करने वाली संस्थाओं का अनुबंध होगा निरस्त

अल्मोड़ा में जल जीवन मिशन के तहत ढंग से काम नहीं करने वाली संस्थाओं का अनुबंध रद्द करने की तैयारी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 06:27 AM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 06:27 AM (IST)
अल्मोड़ा में काम शुरू नहीं करने वाली संस्थाओं का अनुबंध होगा निरस्त
अल्मोड़ा में काम शुरू नहीं करने वाली संस्थाओं का अनुबंध होगा निरस्त

संस, अल्मोड़ा : जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक हर घर तक पेयजल संयोजन हो सके। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन स्वयंसेवी संस्थाओं ने अभी तक इस योजना के तहत कार्य प्रारंभ नहीं किया है, उनका अनुबंध तत्काल समाप्त कर दिया जाएगा।

जल जीवन मिशन की जिला स्तर पर गठित कमेटी की बैठक में जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने यह बात कहीं। बताया कि इस मिशन के तहत हर घर को क्रियाशील पेयजल संयोजन दिए जाने और प्रतिदिन 55 लीटर प्रति व्यक्ति शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की योजना है। जल संस्थान, जल निगम और स्वजल विभागों को लक्ष्य पूरा करने की जिम्मेदारी दी गई है। सीडीओ मनुज गोयल को निर्देश दिए कि 880 योजनाओं को चयनित कर स्वयंसेवी संस्थाओं को आवंटित कर दिया जाए। डीएम ने बताया कि इस वर्ष 1,20,268 संयोजन दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 75 योजनाओं की डीपीआर बना ली गई है। बैठक में डीएफओ केएस रावत, जल निगम के केडी भट्ट, धर्मपाल कार्की, बलवंत नयाल, किशन नेगी आदि मौजूद रहे।

-----

chat bot
आपका साथी