प्रधान उत्पीड़न के मामले में बनी सहमति

संवाद सहयोगी, चौखुटिया: ग्राम पंचायत जमणियां के प्रधान के साथ हुए दु‌र्व्यवहार को लेकर अख्ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Oct 2018 11:02 PM (IST) Updated:Fri, 26 Oct 2018 11:02 PM (IST)
प्रधान उत्पीड़न के मामले में बनी सहमति
प्रधान उत्पीड़न के मामले में बनी सहमति

संवाद सहयोगी, चौखुटिया: ग्राम पंचायत जमणियां के प्रधान के साथ हुए दु‌र्व्यवहार को लेकर अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन द्वारा एसओ के खिलाफ महीने भर से चलाए जा रहे अभियान का आपसी सहमति के साथ पटाक्षेप हो गया है। शुक्रवार को विकास खंड सभागार कक्ष में एसडीएम रजा अब्बास व सीओ बीर सिंह की अध्यक्षता में हुई सद्भावना बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके साथ ही प्रधान संगठन ने आगे के आंदोलन को वापस लेने की घोषणा की।

विदित हो कि ग्राम प्रधान संगठन जमणियां के प्रधान मनोहर सिंह रावत के साथ एसओ रमेश चंद्र बोहरा द्वारा किए गए कथित दु‌र्व्यवहार को लेकर महीने भर से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा था। संगठन ने 20 अक्टूबर को एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में तहसील घेराव की चेतावनी भी दे डाली थी, इससे माहौल तनावपूर्ण बना था। इस क्रम में एसडीएम व सीओ की मौजूदगी में प्रधानों के साथ सद्भावना बैठक हुई। इसमें दोनों पक्षों ने अपनी अपनी बातें खुलकर रखी तथा समीक्षा के बाद मामला निपटा लिया गया।

अंत में एसओ द्वारा शौरी कह देने के बाद सभी ग्राम प्रधान मान गए एवं समूचे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आपसी ताल मेल से कार्य करने की बात कही। इस अवसर पर बीडीओ नीलकंठ भट्ट, संगठन अध्यक्ष मोहन सिंह, जिपंस गजेंद्र सिंह नेगी, भगवत कुमयां,आनंद नाथ, जीवन नेगी, धीरज तिवारी, सुभाष बिष्ट, मनोहर संगेला, तारा नेगी, ज्योत्सना, सोनू सांणी, देवेंद्र नेगी, चंदन सिंह, हरीश कैड़ा, बीएस बंगारी, गिरीश चंद्र व सब इंस्पेक्टर एसएस पवार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी