काग्रेस नेता सुमित कौन, मैं नहीं जानता

संवाद सहयोगी, रानीखेत : मकर संक्राति पर खिचड़ी भोग पर 'हार का प्रसाद' संबंधी काग्रेसी नेता

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 06:38 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 06:38 PM (IST)
काग्रेस नेता सुमित कौन, मैं नहीं जानता
काग्रेस नेता सुमित कौन, मैं नहीं जानता

संवाद सहयोगी, रानीखेत : मकर संक्राति पर खिचड़ी भोग पर 'हार का प्रसाद' संबंधी काग्रेसी नेता सुमित हृदयेश के बयान को नजरअंदाज करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा, वह उन्हें जानते ही नहीं। केंद्र सरकार पर हमला बोला कि कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर जनभावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा।

गढ़वाल यात्रा को निकले पूर्व सीएम हरीश बीते मंगलवार की देर रात गाधी चौक पर रुके। संक्षिप्त बातचीत में कहा कि गैस सब्सिडी खाते में नहीं आ रही है। इसमें बड़े घोटाले की बू आ रही। कहा कि लोकसभा चुनाव में काग्रेस पूरे बहुमत के साथ केंद्र में सरकार बनाएगी। जनता भाजपा की जनविरोधी नीतियों से परेशान है। जवाबी सवाल पर हरदा बोले कि खिचड़ी भोग को 'हार का प्रसाद' बताने वाले काग्रेसी सुमित हृदेश कौन हैं, वह उन्हें नहीं जानते।

==============

घुघुते की माला से स्वागत

पूर्व सीएम हरदा का ब्लॉक प्रमुख रचना रावत, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हीरा रावत व अन्य काग्रेसियों ने घुघुती माला से पारंपरिक अंदाज में गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, ब्लॉकअध्यक्ष गोपाल सिंह देव, प्रदेश प्रवक्ता अतुल जोशी, ललित असवाल, बलवंत पटवाल, हेमंत माहरा, अरुण रावत, रकीब कुरैशी, वसीम कुरैशी, लाखन अग्रवाल, मो. शाहनवाज, अमन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी