'मा सरस्वती दैणा हो जाए..' से वार्षिकोत्सव का श्रीगणेश

संवाद सहयोगी रानीखेत सरस्वती एवं विवेकानंद विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह ध

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Aug 2019 04:38 PM (IST) Updated:Wed, 14 Aug 2019 04:38 PM (IST)
'मा सरस्वती दैणा हो जाए..' से वार्षिकोत्सव का श्रीगणेश
'मा सरस्वती दैणा हो जाए..' से वार्षिकोत्सव का श्रीगणेश

संवाद सहयोगी, रानीखेत : सरस्वती एवं विवेकानंद विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

शिवमंदिर सभागार में वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन द्वाराहाट गीता चौधरी व गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय के वरिष्ठ सर्जन डॉ. मुकेश जोशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। गणेश व सरस्वती वंदना 'मा सरस्वती दैणा हो जाए..' के साथ रंगारंग कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। प्रधानाचार्य कृष्णानंद कांडपाल ने वार्षिक आख्या पेश की। अध्यक्षता डॉ. वेद प्रकाश तिवारी व संचाल विवेकानंद विद्या मंदिर के रमेश बिष्ट ने किया। इस दौरान वरिष्ठ शिक्षक द्वारिका प्रसाद चौधरी, वयोवृद्ध कुंदन सिंह बिष्ट, अतुल अग्रवाल, विमल सती, किरन साह, नरेंद्र रौतेला, सीएस पाठक, हिमानी रौतेला, हरि सिंह कालाकोटी, कैलाश काडपाल, अविनाश गोयल, भगवती देवी, रोजी अली खान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी