चचई में निमोनिया से बच्चे की मौत

कपकोट ब्लाक के चचई गांव में बच्चों की मौत का सिलसिला थम नही रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 11:24 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 05:17 AM (IST)
चचई में निमोनिया से बच्चे की मौत
चचई में निमोनिया से बच्चे की मौत

जासं, बागेश्वर: कपकोट ब्लाक के चचई गांव में बच्चों की मौत का सिलसिला थम नही रहा है। यहां निमोनिया से एक बच्चे की और मौत हो गई है। दो माह के दौरान यहां 4 बच्चे गलघोटू व दो अन्य वयस्क अज्ञात बीमारी से काल के ग्रास बन चुके हैं।

कपकोट ब्लाक के चचई गांव में गौरव कुमार पुत्र जोगाराम उम्र 4 वर्ष की इलाज के दौरान सुशीला तिवारी अस्पताल में मौत हो गई है। बच्चा पिछले दो सप्ताह से बीमार था। 10 दिन पूर्व वह जिला अस्पताल पहुंचा और बाल रोग विशेषज्ञ ने बच्चे का इलाज किया। उसकी किडनी में दिक्कत होने के कारण उसके शरीर में सूजन थी। चिकित्सकों ने दवाई दी तो उससे सूजन कम हो गया। बीते 14 सितंबर को परिजन गौरव को लेकर फिर अस्पताल पहुंचे। उसके छाती में संक्रमण था। उसे निमोनिया की शिकायत थी। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान एसटीएच हल्द्वानी में बच्चे ने दम तोड़ दिया। ग्राम प्रधान हेमा देवी ने कहा कि गांव में बच्चों के बीमार होने से सिलसिला जारी है। चिकित्सकों की टीम ने मौका मुआयना कर बच्चों का परीक्षण करना चाहिए। ताकि बीमारी पर काबू पाया जा सके।

chat bot
आपका साथी