बच्चों की मोहक प्रस्तुतियों ने लूटी वाहवाही

संवाद सहयोगी चौखुटिया रामगंगा वैली पब्लिक स्कूल मासी का वार्षिक समारोह रविवार को रामलील

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Apr 2019 10:58 PM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2019 06:36 AM (IST)
बच्चों की मोहक प्रस्तुतियों ने लूटी वाहवाही
बच्चों की मोहक प्रस्तुतियों ने लूटी वाहवाही

संवाद सहयोगी, चौखुटिया: रामगंगा वैली पब्लिक स्कूल मासी का वार्षिक समारोह रविवार को रामलीला मैदान में उमंगभरे वातावरण में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों क विविध प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रमों की शुरूआत बच्चों की बंदना व स्वागत गीत प्रस्तुति के साथ हुई। इसके बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पेश किए। इस दौरान कुमाऊंनी व गढ़वाली लोक गीत-नृत्य, देश भक्ति गीत, नेपाली व राजस्थानी गीत-नृत्य प्रस्तुतियों ने खूब समा बांध दिया। नन्हें मुन्ने बच्चों की लकड़ी की कांटी.व गोलमाल.गीत नृत्य ने तो धमाल मचा दिया। अंत में विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे बच्चों को पुरस्कार दिए गए। संचालन जया भंडारी ने किया।

------------------------------

बच्चों को बचपन से ही सही शिक्षा व दिशा जरूरी

वार्षिक समारोह का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि रिटायर्ड जज आरडी पालीवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने बच्चों को बचपन से ही सही शिक्षा व दिशा दिए जाने की वकालत की। कहा कि इसके लिए शिक्षकों व अभिभावकों का परस्पर सहयोग जरूरी है। उन्होंने बच्चों को कड़ी मेहनत की सीख दी। प्रधानाचार्य पूनम वर्मा ने विद्यालय की वार्षिक आख्या पेश की। प्रबंधक संतोष मासीवाल व संरक्षक गोपाल मासीवाल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अमर सिंह रावत, महेश लाल वर्मा, तारा दत्त शर्मा, रामस्वरूप मासीवाल, केएप कबडाल, शिव दत्त, दिल्ली से हरीश रावत, गोपाल दत्त व भूपाल सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी