भौरिया बैंड की पहाड़ी दरकी, हाईवे तीन घंटा ठप

संवाद सहयोगी, रानीखेत : पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश आफत बनकर बरसने लगी है। अल्मोड़ा हल्द्व

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 05:35 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 05:35 PM (IST)
भौरिया बैंड की पहाड़ी दरकी, हाईवे तीन घंटा ठप
भौरिया बैंड की पहाड़ी दरकी, हाईवे तीन घंटा ठप

संवाद सहयोगी, रानीखेत : पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश आफत बनकर बरसने लगी है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर अति संवेदनशील भौरिया बैंड से लगी थुआ की पहाड़ी दरकने से हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा आ गिरा। इससे हाईवे पर आवाजाही बंद हो गई। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे पर यातायात शुरूहो सका।

रात भर हुई बारिश के कारण शनिवार को अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर अति संवेदनशील भोर्या बैंड से लगी थुआ की पहाड़ी दरकने से भारी मात्रा में मलबा हाईवे पर आ गिरा। इससे दोनों ओर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। लगातार हो रही बारिश के कारण दोनों ओर फंसे यात्रियों को खासी फजीहत का सामना करना पड़ा। अल्मोड़ा जाने वाले वाहनों को पुलिस टीम ने वाया रानीखेत रवाना किया। सूचना पर एनएच कर्मी मौके पर पहुंचे तथा तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन की मदद से मलबा व पत्थर हटाए गए तब जाकर हाईवे पर यातायात शुरु हो सका।

=============

आकाशीय बिजली से फूंक उपकरण

रानीखेत : बीती रात हुई बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से लोगों के विद्युत चालित उपकरणों को काफी नुकसान हुआ। जिससे लोगों के उपकरण शो पीस बनकर रह गए। कोसी घाटी के खैरनी गाव में आकाशीय बिजली से नवीन सिंह, लक्ष्मण सिंह, भोपाल सिंह, हरेंद्र सिंह, मोहन सिंह, पदम सिंह आदि के टीवी, फ्रिज व अन्य उपकरण फूंक गए। यहीं नहीं गाव में लगा दूरसंचार विभाग के टावर के तारों को भी खासा नुकसान हो गया है। ग्राम प्रधान कविता जंतवाल ने इसे आपदा की श्रेणी में रख ग्रामीणों को मुआवजा दिए जाने की माग की है।

chat bot
आपका साथी