पर्यटन विकास के लिए तकनीक का बेहतर उपयोग जरूरी

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : एसएसजे परिसर में भूगोल विभाग की तरफ से विश्व पर्यटन दिवस पर संगोष्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Sep 2018 05:30 PM (IST) Updated:Thu, 27 Sep 2018 05:30 PM (IST)
पर्यटन विकास के लिए तकनीक का बेहतर उपयोग जरूरी
पर्यटन विकास के लिए तकनीक का बेहतर उपयोग जरूरी

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : एसएसजे परिसर में भूगोल विभाग की तरफ से विश्व पर्यटन दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने पर्यटन दिवस के महत्व व आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जेएस रावत ने कहा कि पर्यटन के विकास में तकनीक का बेहतर प्रयोग आज के दौर में जरूरी है। उनका कहना था कि उत्तराखंड के भौगोलिक सूचनातंत्र को मजबूत करना होगा। डॉ. ज्योति जोशी ने कहा कि पर्यटन दिवस का महत्व व सामाजिक, सांस्कृतिक आíथक क्षेत्रों में पर्यटन की भूमिका को रेखांकित करना जरूरी है। डॉ.दीपक ने कहा कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आ रही बाधाओं को जहां दूर करना होगा। वहीं इसको आगे बढ़ाने के लिए संभावनाओं पर भी विचार करने की जरूरत है। इस मौके पर छात्र-छात्राओं के बीच एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय था उत्तराखंड में पर्यटन की संभावनाएं। इसमें कई प्रतिभागियों ने अपने हुनर से पर्यटन को रेखांकित करने का प्रयास किया। प्रतियोगिता में स्नातकोत्तर वर्ग में प्रेम कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विनोद रावत, नेहा, शगुफ्ता, चेतना लोहनी, डॉ. नरेश पंत मौजूद रहे। संगोष्ठी का संचालन डॉ. अर¨वद यादव ने किया।

chat bot
आपका साथी