जल्द नए लुक में दिखेगा बेतालेश्वर महादेव मंदिर

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : बेतालेश्वर मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान में प्राचीन बेतालेश्वर मंदिर का स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 05:53 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 05:53 PM (IST)
जल्द नए लुक में दिखेगा बेतालेश्वर महादेव मंदिर
जल्द नए लुक में दिखेगा बेतालेश्वर महादेव मंदिर

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : बेतालेश्वर मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान में प्राचीन बेतालेश्वर मंदिर का सुंदरीकरण कार्य शुरू कर दिया गया है। इस कार्य में करीब 15 लाख रूपये का व्यय का अनुमान है। समिति ने क्षेत्र के लोगों से इस कार्य में सहयोग का आह्वान किया है।

समिति के तत्वावधान में सोमवार से सुधारीकरण कार्य का शुभारंभ कर दिया गया है। इसके तहत मंदिर के सामने वाले सभागार का जीर्णोद्धार के साथ ही मंदिर में रेलिंग लगाने का कार्य किया जाना है। इस मौके पर समिति व आसपास के क्षेत्रों के लोगों की ओर से मंदिर परिसर में पिछले दिनों रोपित पौधों के इर्द-गिर्द उगी खरपतवार का उन्मूलन किया। बैठक में मंदिर परिसर में पॉलीथिन का प्रयोग प्रतिबंधित करने का निर्णय भी सर्वसम्मति से लिया गया। सभी भक्तों का आह्वान किया गया कि वह मंदिर परिसर में अब पॉलीथिन लेकर न आएं। तय किया कि समिति विभिन्न रचनात्मक कार्याें में बढ़चढ़कर भागीदारी करेगी। अध्यक्षता सूरज साह तथा संचालन दिनेश गोयल ने किया। इस मौके पर सूरज साह, राम अवतार अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, नरेंद्र लाल साह, मनोज वर्मा, कैलाश जोशी, मुकेश कांडपाल, संजय गुप्ता, पुष्कर कनवाल, पूरन भट्ट, दीपक तिवारी, दीप चंद्र जोशी, कुंदन सिंह बिष्ट, प्रकाश बिष्ट, राजेंद्र कनवाल, दिनेश जोशी, मनीष साह, रक्षित वर्मा, कमलेश जोशी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी