सरकार की योजनाओं का जनता को दिलाएं लाभ

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : केंद्र पोषित योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंच सके। इसके लिए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 06:00 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 06:00 PM (IST)
सरकार की योजनाओं का जनता को दिलाएं लाभ
सरकार की योजनाओं का जनता को दिलाएं लाभ

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : केंद्र पोषित योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंच सके। इसके लिए हमें गंभीरता से प्रयास करने होंगे। इसके अलावा विकास कार्यो की समय समय पर समीक्षा होती रहे इसका भी अधिकारियों को ख्याल रखना होगा।

विकास भवन में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं को निर्धारित समय पर पूरा कर लिया जाना चाहिए। टम्टा ने कहा कि निर्माण कार्याें में पारदर्शिता और गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जाए। बैठक में केंद्रीय मंत्री ने मनरेगा समेत दीनदयाल अंत्योदय योजना, ग्रामीण कौशल, सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन समेत अनेक योजनाओं की समीक्षा भी की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यो की जियो टेगिंग कराई जाए। साथ ही उन्होंने देवलीखान पंपिंग योजना की गुणवत्ता की शिकायत पर उन्होंने जांच के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। बैठक में जिलाधिकारी नितिन भदौरिया, सीडीओ मयूर दीक्षित, मनुज गोयल, नरेश कुमार, केके पंत, प्रवीण कुमार, डा. विनीता साह, दीपक बोरा, सूरज सिराड़ी, बिशन राम, ममता भट्ट, गोविंद पिलख्वाल, हरी राम आर्या, सीएल टम्टा समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी