बदहाल स्वास्थ्य सेवा पर टूटी 'आशा'

संवाद सहयोगी, रानीखेत : अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे स्थित सीएचसी गरमपानी में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था व ठप पड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 10:27 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 10:27 PM (IST)
बदहाल स्वास्थ्य सेवा पर टूटी 'आशा'
बदहाल स्वास्थ्य सेवा पर टूटी 'आशा'

संवाद सहयोगी, रानीखेत : अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे स्थित सीएचसी गरमपानी में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था व ठप पड़ी अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे व्यवस्था न सुधरी तो आशा कार्यकर्ताओं का धैर्य जवाब दे ही गया। उन्होंने जुलूस निकाल प्रदर्शन किया। अस्पताल में नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ गुबार निकाला। तो टूट चेताया कि यदि जल्द ही व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो तालाबंदी कर दी जाएगी।

उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन के बैनर तले तमाम गावों से आशा कार्यकर्ता सीएचसी जा धमकी। संगठन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के खिलाफ जुलूस निकाल नारेबाजी की। कहा कि दूरदराज के गाव से आने वाली महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वही अल्ट्रासाउंड एक्स-रे सुविधा ठप पड़े होने से काफी समय व पैसे की बर्बादी कर हल्द्वानी, नैनीताल,रानीखेत,अल्मोड़ा जाना पड़ रहा है। दो टूक कहा कि यदि जल्द ही व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं की गई तो अस्पताल में तालाबंदी कर दी जाएगी। साथ ही जब तक व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं होती तब तक आशा कार्यकर्ताओं को दिए जाने वाले सभी प्रशिक्षणों का बहिष्कार किया जाएगा। बाद में उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया।

================

यह रही मौजूद

= मंजू देवी, नीमा देवी,नीमा मेहरा, हंसा जोशी, प्रेमा शाही,हंसी गोस्वामी, नीमा भट्ट,उमा देवी,हेमा देवी, लीला बोरा, बसंती देवी, विमला देवी, हीरा नेगी, बसंती रौतेला,गंगा देवी, भगवती बोरा

===============

इन गावो से पहुंची आशा

= सिल्टोना, पाग कटारा, मल्ला कोट पाडली,सेठी, गरमपानी, खैरना, कुजौली, जीनौली,अमेल,घघरेठी, बेतालघाट, अमेल, तल्ला सेठी, खैराली बूंगा, तल्ला कोट, खलाड़, बादरकोट,काडॉ फफडिया,रिचि।

chat bot
आपका साथी