जूनियर हाईस्कूल शिक्षकों का चढ़ा पारा

By Edited By: Publish:Tue, 29 Jul 2014 09:36 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jul 2014 09:36 PM (IST)
जूनियर हाईस्कूल शिक्षकों का चढ़ा पारा

-कहा, लंबित समस्याओं का हो त्वरित समाधान

-जिले के हर ब्लॉक में आंदोलन शुरू करने की चेतावनी

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : उत्तराखंड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षकों की लंबित समस्याओं का निदान शीघ्र किए जाने की मांग उठाई गई। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी द्वाराहाट की हठधर्मिता पर रोष जताया गया। कहा गया कि यदि खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वाराहाट की लंबित समस्याओं का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो जिले के सभी विकास खंडों में आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।

संघ की हवालबाग शाखा इकाई की बीआरसी लक्ष्मेश्वर में हुई बैठक में शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर किए जाने, परिषदीय जीपीएफ को राजकीय में स्थानान्तरित करने, सर्विस बुक व जीपीएफ पास बुक में धनराशि धनराशि अंकित किए जाने, ग्रीष्मकालीन अवकाश में चुनाव ड्यूटी के एवज में उपार्जित अवकाश प्रदान किए जाने, सभी शिक्षकों को फार्म-16 की सुविधा उपलब्ध कराए जाने तथा जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग उठाई गई। अध्यक्षता

संजय सिंह बिष्ट व संचालन रश्मि रावत ने की। बैठक में संजय कुमार टम्टा, शांति पांडे, गणेश रावत, राम चंद्र सिंह रौतेला, धन सिंह बिष्ट, धन सिंह, कमला आर्या, माया रावत, स्नेहलता बिष्ट, धरनीधर जोशी, नरेंद्र कुमार, प्रमोद बोरा आदि शिक्षक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी