चार घंटे जाम, दो घंटे अफसर बंधक

जागरण संवाददाता, द्वाराहाट : राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाली पर ग्रामीणों के सब्र का बांध आखिर टूट ही ग

By Edited By: Publish:Mon, 27 Oct 2014 10:56 PM (IST) Updated:Mon, 27 Oct 2014 10:56 PM (IST)
चार घंटे जाम, दो घंटे अफसर बंधक

जागरण संवाददाता, द्वाराहाट : राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाली पर ग्रामीणों के सब्र का बांध आखिर टूट ही गया। दर्जनों गांवों के लोग सड़क पर उतर आए। हाईवे पर जाम लगा दिया। समझाने पहुंचे तहसीलदार व एई (एनएच) से धक्कामुक्की की। तकरीबन दो घंटे तक उन्हें बंधक बनाए रखा। प्रदर्शन व हंगामा काट धरना दिया। माहौल बिगड़ने पर पहुंचे एसडीएम ने चार दिन के राजमार्ग पर डामरीकरण का भरोसा दिलाया। तब गुस्साई भीड़ शांत हुई।

पुराना चारधाम यात्रा मार्ग हल्द्वानी-कर्णप्रयाग हाईवे पर घिंघारीखाल से गगास तक सड़क की मरम्मत न होने पर सोमवार को ग्रामीण सड़क पर उतर आए। पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी, टैक्सी यूनियन द्वाराहाट व चौखुटिया, व्यापार मंडल बग्वालीपोखर एवं कफड़ा के व्यापारी भी गगास तिराहे पर जुटे। यातायात ठप कर जाम लगा दिया गया।

समझाने आए तहसीलदार धनीराम एई पीएस नेगी से धक्कामुक्की व तीखी तकरार बाद बंधक बना लिया। बाद में एसडीएम एपी वाजपेयी ने जाम लगाए बैठे लोगों से बात की। एनएच अफसरों से चार दिन के भीतर डामरीकरण पूरा करने का लिखित आश्वासन लिया। तब मध्याह्न लगभग 12:20 बजे जाम खुला।

इस मौके पर जगदीश बुधानी, कैलाश फुलारा, बसंत उपाध्याय, आनंद किरौला, रमेश अधिकारी, बचे सिंह बिष्ट, हरी शरण शर्मा, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष जगदीश रौतेला, लक्ष्मण सिंह किरौला, नारायण नेगी, नरेंद्र अधिकारी, हरीश बोरा, हीरा सिंह बिष्ट, जगदीश नाथ गोस्वामी, भीम सिंह किरौला, मुकेश उपाध्याय, उत्तम सिंह, मनोज अधिकारी, संतोष बिष्ट, विपिन पंत, हरी सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।

=== इंसेट===

घटनाक्रम मिनट-दर-मिनट

= 7:30 बजे : दर्जनों गांवों के लोग गगासघाटी तिराहे पर डटे

= 8:00 बजे : पूर्व विधायक पुष्पेश व स्थानीय जनप्रतिनिधि पहुंचे

= 8:20 बजे : बैरियर लगा हाईवे जाम करने की तैयारी

= 09:00 बजे : द्वाराहाट-कर्णप्रयाग हाईवे पूरी तरह ठप

= 10:30 बजे : तहसीलदार व एई एनएच पहुंचे , तकरार शुरू, बंधक बनाया

= 11:30 बजे : एसडीएम वाजपेयी की प्रदर्शनकारियों से वार्ता शुरू

= 12:20 बजे : डामरीकरण का लिखित आश्वासन, आंदोलन स्थगित

=== इंसेट ===

रोड नहीं तो टैक्स नहीं

टैक्सी यूनियन नेताओं ने हाईवे की मरम्मत न होने पर रोड टैक्स जमा न करने की चेतावनी दे डाली। उन्होंने एनएच अफसरों पर ठेकेदारों को बेजा लाभ पहुंचाने तथा बजट के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया।

=== इंसेट===

क्या है मामला

दो वर्ष पूर्व ब्रितानी दौर में बने मजखाली-अल्मोड़ा व रानीखेत-कर्णप्रयाग हाईवे के पुनर्निर्माण के नाम पर पक्क हॉटमिक्स उखाड़ा। घिंघारीखाल से गगास व मजखाली से क्वैराली तक कुल 23 किमी पर नए सिरे से हॉटमिक्स को 6.40 करोड़ मंजूर। कार्यदायी कंपनी सुपर कॉन्स्ट्रक्शन्स को जिम्मा पर सोलिंग कर काम छोड़ा। फिर भी कंपनी को 2.11 करोड़ का भुगतान। कंपनी ने रकम मिलते ही पल्ला झाड़ा। एनएच ने करीब 80 लाख पेनाल्टी ठोकी। मगर हाईवे बदहाल। अब तक हॉटमिक्स नहीं।

=== इंसेट===

'पेचवर्क का काम तो शुरू हो चुका है लेकिन डामरीकरण न होने पर गुस्सा था। हमने एनएच अफसरों से लिखित में लिया है। चार दिन के भीतर 31 अक्टूबर तक पांच किमी हाईवे पर डामरीकरण पूर्ण कर लेने का अफसरों ने भरोसा दिलाया है।

- एपी वाजपेयी, एसडीएम रानीखेत'

=== इंसेट ===

'एनएच के कार्यो की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। सरकारी धन का लगातार दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। कोर्ट में पीआईएल दाखिल करा मुकदमा भी दर्ज कराएंगे।

- पुष्पेश त्रिपाठी, पूर्व विधायक उक्रांद'

chat bot
आपका साथी