वार्षिक गृह परीक्षा समाप्त, परीक्षाफल 30 को होगा घोषित

अल्मोड़ा शिक्षा विभाग की ओर से संचालित माध्यमिक विद्यालयों की जिला स्तरीय गृह परीक्षा का समा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 11:11 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 11:11 PM (IST)
वार्षिक गृह परीक्षा समाप्त, परीक्षाफल 30 को होगा घोषित
वार्षिक गृह परीक्षा समाप्त, परीक्षाफल 30 को होगा घोषित

अल्मोड़ा : शिक्षा विभाग की ओर से संचालित माध्यमिक विद्यालयों की जिला स्तरीय गृह परीक्षा का समापन शुक्रवार को हुआ। इस परीक्षा के लिए जिले में कुल 41, 358 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इधर प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी हर्ष बहादुर चंद ने शिक्षकों से उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य सावधानीपूर्वक बोर्ड परीक्षा से पूर्व कर लेने को कहा है। परीक्षा का परिणाम सभी विद्यालयों में एक साथ 30 मार्च को घोषित किया जाएगा। इधर सीबीएसई की परीक्षाएं जारी हैं। इसके तहत 10 वीं कक्षा की ड्राइंग की परीक्षा हुई। इसमें शारदा पब्लिक स्कूल तथा न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल के 14 बच्चों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। प्रधानाचार्या विनीता लखचौरा ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से हुई।

----------

डीके जोशी

chat bot
आपका साथी