पशुधन सुरक्षा को मुहिम शुरू

अल्मोड़ा में पशुधन की सुरक्षा के लिए पशुपालन विभाग ने मवेशियों का टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 10:26 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 10:26 PM (IST)
पशुधन सुरक्षा को मुहिम शुरू
पशुधन सुरक्षा को मुहिम शुरू

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : पहाड़ में पशुधन की सुरक्षा के लिए पशुपालन विभाग ने मवेशियों का टीकाकरण युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। अब तक जिले में 40 फीसद मवेशियों का टीकाकरण किया जा चुका है। विभागीय टीम सुबह से ही गांव गांव जाकर गांय भैंसों को टैग लगाने की मुहिम में जुटे हैं।

दरअसल, इस मौसम में मवेशियों में होने वाले खुरपका-मुहंपका रोग (एफएमडी) से बचाव को जिले के 2.27 लाख मवेशियों का टीकाकरण किया जाना है। साथ ही टैग भी लगाए जा रहे। विभागीय टीम इस दौरान पशुपालकों को मवेशियों की सुरक्षा, रोग से बचाव के तौर तरीके तथा बीमारी के कारणों से रू ब रू भी करा रहे। एफएमडी रोग से बचाव को टीकाकरण से पहले मवेशियों की टेगिंग तथा उन्हें डिवार्मिग की दवा भी खिलाई जा रही है।

=====

जिले में पर एक नजर

= गोवंश : 149200

= भैंस : 77800

=======

'पशुपालकों के हित में शासन व विभाग सजग है। मवेशियों को एफएमडी रोग से बचाव के लिए जल्द ही मवेशियों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसके लिए सभी मवेशियों का टेगिंग होना जरूरी है। टेगिंग के साथ ही मवेशियों को पेट के कीड़े की दवा भी दी रही। इसके बाद ही मवेशियों का टीकाकरण किया जा रहा है। इस अभियान की सफलता के लिए पशुपालकों से आगे आने की अपेक्षा है।

-डॉ. रविंद चंद्रा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अल्मोड़ा'

====

====

chat bot
आपका साथी