सड़क मार्ग से नहीं जोड़ने पर ग्रामीणों में गुस्सा

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : विकास खंड लमगड़ा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने बन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jun 2018 10:46 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jun 2018 10:46 PM (IST)
सड़क मार्ग से नहीं जोड़ने पर ग्रामीणों में गुस्सा
सड़क मार्ग से नहीं जोड़ने पर ग्रामीणों में गुस्सा

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : विकास खंड लमगड़ा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने बनने वाली सड़क का ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने कहा है कि विभाग द्वारा सड़क के निर्माण के दौरान तोली गांव को सड़क मार्ग से नहीं जोड़ा जा रहा है। इससे लेकर ग्रामीणों में रोष है।

जिलाधिकारी ईवा आशीष को दिए पत्र में ग्रामीणों ने कहा है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत टाटिक-तोली सड़क मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन मार्ग निर्माण के दौरान एक हजार से अधिक आबादी वाले तोली गांव को सड़क सुविधा से वंचित रखा गया है। ग्रामीणों ने कहा है कि विभाग द्वारा तोली गांव के ग्रामीणों की भूमि तो सड़क के लिए काटी जा रही है। लेकिन इसी गांव को सड़क सुविधा से वंचित रखा गया है। ग्रामीणों ने कहा है कि अगर उन्हें सड़क मार्ग से वंचित रखा गया तो वह उग्र आंदोलन शुरू कर देंगे। जिलाधिकारी को दिए पत्र में पीएस डसीला, इंद्र सिंह, पूरन सिंह, गोविंद डसीला, बलवंत कुमार, चंदन डसीला, प्रताप सिंह समेत अनेक ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए हैं।

chat bot
आपका साथी