पहाड़ में रोगियों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय

संवाद सहयोगी, द्वाराहाट : योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में तीन दिवसीय नि:शुल्क ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Oct 2018 11:01 PM (IST) Updated:Sat, 13 Oct 2018 11:01 PM (IST)
पहाड़ में रोगियों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय
पहाड़ में रोगियों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय

संवाद सहयोगी, द्वाराहाट : योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में तीन दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर शुरू हो गया। विशेषज्ञों चिकित्सकों ने पहले दिन 450 रोगियों की जांच कर उपचार किया। दवाइयां भी बांटी।

योगदा आश्रम में शनिवार को शिविर का शुभारंभ एसडीएम रजा अब्बास व स्वामी वासुदेवानंद ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए योगदा सत्संग सोसाइटी के प्रयासों की सराहना की। पहले दिन आसपास के गांवों से पहुंचे करीब 450 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां बाटी। इसके अलावा रक्त-मूत्र जाच समेत फिजियोथैरेपी व एक्सरे भी किए गए। आश्रम संचालक स्वामी वासुदेवानंद व ब्रह्मचारी निर्लिप्तानंद ने कहा कि पहाड़ में रोगियों की संख्या चिंता का विषय है। दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ सुविधाएं मिल सके इसके लिए शनिवार को सुरईखेत तथा रविवार को दूनागिरि के खोलियाबाज में भी शिविर लगाया जाएगा।

===========

इन चिकित्सकों ने किया इलाज

हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. हिमाशु त्यागी, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. शौमिक गुहा, डॉ. चंद्रावती गुहा, डॉ. बिंदिया, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एम खुराना, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. विनय भट्ट, आख-कान-गला रोग विशेषज्ञ कैलाश त्रिपाठी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रेनु तिवारी व डॉ. कृति तिवारी, बाल रोग के डॉ. सतीश जावा तथा डॉ. राजेश गुप्ता आदि।

chat bot
आपका साथी