पंचायत चुनाव में लगाई टैक्सियों का भुगतान करे प्रशासन

पंचायती चुनाव में ड्यूटी में लगीं टैक्सियों का अब तक भुगतान नहीं होने से टैक्सी मालिकों में नाराजगी है। आगामी विधानसभा चुनाव में वाहनों के अधिग्रहित करने से पहले महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मंडल ने पूर्व का भुगतान करने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 05:12 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 05:12 PM (IST)
पंचायत चुनाव में लगाई टैक्सियों का भुगतान करे प्रशासन
पंचायत चुनाव में लगाई टैक्सियों का भुगतान करे प्रशासन

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : पंचायती चुनाव में ड्यूटी में लगीं टैक्सियों का अब तक भुगतान नहीं होने से टैक्सी मालिकों में नाराजगी है। आगामी विधानसभा चुनाव में वाहनों के अधिग्रहित करने से पहले महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मंडल ने पूर्व का भुगतान करने की मांग की। वहीं टैक्स से संबंधित समस्याएं भी रखते हुए निस्तारण की गुहार लगाई।

महासंघ पदाधिकारियों ने कहा कि पंचायती चुनाव में जिन वाहनों का आधिग्रहण किया गया, उनका भुगतान अब तक नहीं हो पाया है। संभागीय परिवहन अधिकारी की ओर से जगह-जगह विभिन्न प्रकार के शिविर लगाकर वाहनों की ड्यूटी लगाई जाती है, उनका भी अब तक भुगतान नहीं किया गया। अब आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक है, जिसके लिए फिर से टैक्सियों का अधिग्रहण का कार्य तेज होगा। बगैर पिछले भुगतान के आगामी चुनाव में ड्यूटी का महासंघ ने विरोध किया। आरटीओ को ज्ञापन सौंप उन्होंने पिछले चुनाव ड्यूटी में लगे वाहनों का भुगतान करने के बाद ही आगामी चुनाव के लिए वाहनों का अधिग्रहण करने की मांग की। वहीं अधिग्रहण चालकों के अलग से बैज आवंटित करने, चुनावी ड्यूटी में कार्य कर रहे सुरक्षा कर्मियों के साथ उनके भी रहने और खाने की व्यवस्था करने की मांग उठाई। इसके अलावा कहा कि कोविड-19 में शासन की ओर से टैक्सी मालिकों का छह माह का टैक्स माफ किया गया था। उसमें कई टैक्सी मालिकों की ओर से अपने वाहनों का टैक्स साल भर का भी जमा किया गया था। जिसके चलते वह टैक्सी मालिक टैक्स माफी के दायरे में नहीं आ पा रहे हैं। उनका टैक्स तीन, चार या पांच माह का ही माफ हो पा रहा है। वहीं उन्हें टैक्स माफ की रसीद नहीं दी गई है, जबकि अब उनसे रसीद मांगी जा रही है। मांग करने वालों में महासंघ अध्यक्ष शंकर ठाकुर, महासचिव नवल किशोर, मुख्य सरंक्षक महेश बोरा, कोषाध्यक्ष दीवान सिंह राणा आदि रहे।

chat bot
आपका साथी