अनावश्यक बाजार में घूमने पर 16 युवकों पर कार्रवाई

अल्मोड़ा में लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन कराने के निर्देश एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Apr 2020 10:14 PM (IST) Updated:Mon, 06 Apr 2020 06:14 AM (IST)
अनावश्यक बाजार में घूमने पर 16 युवकों पर कार्रवाई
अनावश्यक बाजार में घूमने पर 16 युवकों पर कार्रवाई

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा: लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन कराने के निर्देश एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी थाना प्रभारियों को दिए। इस दौरान पुलिस ने जिले में 16 लोगों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की है। पुलिस ने कसारदेवी निवासी बची सिंह, आमतोली जैती लमगड़ा निवासी धीरज नेगी, बाराकोट निवासी रजनीश सिंह अधिकारी, जैंती निवासी धीरज नगरकोटी, कुमालचैं खड़ियानौली निवासी राजेंद्र प्रसाद जोशी, राजू अधिकारी, मोहित सिंह नेगी, भुवनेश जोशी, पुभाऊं जैंती निवासी विक्रम सिंह बिष्ट, खीड़ा चौखुटिया निवासी तेग सिंह, सुदामापुरी रानीखेत निवासी मनीष भाकुनी, द्वाराहाट निवासी पंकज जोशी, कफड़ा निवासी दीपक चंद्र, बतैड़ी सल्ट निवासी नंद किशोर, मैठानी सल्ट निवासी सोनू शर्मा, मनहैत सल्ट मनमोहन को लॉकडाउन का उल्लंघन एवं अनावश्यक बाजार में घूमते पाया। जिसके बाद सभी के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की।

chat bot
आपका साथी