बर्दास्त नहीं करेंगे अधिकारों का हनन

संवाद सहयोगी, रानीखेत : एक सूत्रीय मांग को लेकर उत्त्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स का बेमियादी धरना चौ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jun 2018 10:52 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jun 2018 10:52 PM (IST)
बर्दास्त नहीं करेंगे अधिकारों का हनन
बर्दास्त नहीं करेंगे अधिकारों का हनन

संवाद सहयोगी, रानीखेत : एक सूत्रीय मांग को लेकर उत्त्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स का बेमियादी धरना चौथे दिन भी जारी रहा। वक्ताओं ने शासन प्रशासन पर अभियंताओं की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारों के हनन को कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा। चेतावनी दी जब तक एक सूत्रीय मांग नहीं मान ली जाती आंदोलन जारी रहेगा।

वार्षिक स्थानान्तरण अधिनियम 2017 का अनुपालन न किए जाने के विरोध में अभियंताओं ने लोनिवि विश्राम गृह परिसर में धरना दिया। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि शासन प्रशासन अधिनियम में मनमाने तरीके से फेरबदल कर इसको थोप रहा है। जो अभियंताओं के हितों व उनके अधिकारियों पर कुठाराघात है। इसे कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा। चेतावनी दी जब तक अधिनियम का सही अनुपालन कर स्थानान्तरण नीति पूर्व की भांति नहीं की जाती आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही चेतावनी भी दी कि शीघ्र मांग पूरी नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। अध्यक्षता कुंदन सिंह बिष्ट व संचालन नरेंद्र सिंह रावत ने किया। प्रदर्शन करने वालों में एसमी जोशी, विजयपाल सिंह, राजेश कुमार, डीएस नेगी, दीप चौधरी, उमेश लाल साह, वीपी गोस्वामी, हरिमोहन जोशी, लक्ष्मीकांत शर्मा, नफीस अहमद व खजान सिंह रावत आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी