सोशल मीडिया पर दिव्यांग का उड़ाया मजाक, आक्रोश

संवाद सहयोगी अल्मोड़ा सोशल मीडिया में गलत वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी दे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 10:51 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:12 AM (IST)
सोशल मीडिया पर दिव्यांग का उड़ाया मजाक, आक्रोश
सोशल मीडिया पर दिव्यांग का उड़ाया मजाक, आक्रोश

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा: सोशल मीडिया में गलत वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा खत्याड़ी क्षेत्र के ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी ने कोतवाली पहुंच आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, छात्र संघ अध्यक्ष ने भी आक्रोश जता दिव्यांग का मजाक बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

कोतवाली में दी तहरीर में आशीष कनवाल पुत्र पूरन सिंह कनवाल ने कहा है कि वह दिव्यांग हैं। चुनाव के दौरान दो लोगों ने सोशल मीडिया में उनका गलत वीडियो वायरल किया गया है। पंचायती चुनाव में वह खत्याड़ी से प्रधान पद के प्रत्याशी रहे। इस दौरोन चुनाव में उनके पोस्टर फाड़ दिए गए और पोस्टरों में उनके लिए अपशब्दों का प्रयोग किया गया। इससे वह मानसिक रूप से आहत हैं। उन्होंने क्षेत्र के ही दो युवकों पर जान से मारने की धमकी देने और गलत वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप लगाया है। वहीं पीड़ित युवक के पक्ष में सोबन सिंह जीना परिसर के छात्र संघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती भी सोमवार को कोतवाली पहुंचे और उन्होंने इस मामले में आक्रोश व्यक्त करते हुए आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। वहीं कोतवाल अरुण वर्मा ने बताया कि इस संबंध में तहरीर प्राप्त हुई है मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी