महापर्व के लिए 712 पोलिंग पार्टियां रवाना

संवाद सहयोगी अल्मोड़ा लोकसभा चुनावों को सम्पन्न कराने के लिए बुधवार को भी अल्मोड़ा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 11:12 PM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 06:29 AM (IST)
महापर्व के लिए 712 पोलिंग पार्टियां रवाना
महापर्व के लिए 712 पोलिंग पार्टियां रवाना

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : लोकसभा चुनावों को सम्पन्न कराने के लिए बुधवार को भी अल्मोड़ा और द्वाराहाट से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्मिकों को निष्पक्ष चुनाव कराने के निर्देश भी दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन भदौरिया ने बताया कि बुधवार को अल्मोड़ा और द्वाराहाट से कुल 712 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। जिसमें अल्मोड़ा विधानसभा की 133, जागेश्वर की 127, सोमेश्वर की 123 और द्वाराहाट की कुमाऊं इंजीनियरिग कॉलेज से द्वाराहाट की 141, सल्ट की 70 और रानीखेत की 1118 पार्टियों को रवाना किया गया है। पीठासीन अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव में लगे सभी कार्मिकों को जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा। उन्होंने कहा है कि सभी पीठासीन अधिकारी मोबाइल से जिला निर्वाचन कार्यालय के संपर्क में रहेंगे। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान अशांति फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीएल फिरमाल, आरओ सीमा विश्वकर्मा, राहुल शाह, मोनिका, राकेश जोशी, जगमोहन सोनी, जगदीश वर्मा समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी