स्वास्थ्य परीक्षण में पास 543 लोग उत्तर प्रदेश रवाना

अल्मोड़ा में अरसे से अपने गांव शहर जाने की बाट जोह रहे उत्तर प्रदेश के बाशिंदों को शनिवार को घर जाने का मौका मिल गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 May 2020 09:32 PM (IST) Updated:Sun, 03 May 2020 06:16 AM (IST)
स्वास्थ्य परीक्षण में पास 543 लोग उत्तर प्रदेश रवाना
स्वास्थ्य परीक्षण में पास 543 लोग उत्तर प्रदेश रवाना

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : अरसे से अपने गांव शहर जाने की बाट जोह रहे उत्तर प्रदेश के बाशिंदों की मुराद पूरी हो ही गई। इन सभी के पंजीकरण व स्वास्थ्य परीक्षण के बाद जिला मुख्यालय से तड़के उत्तर प्रदेश के लिए रवाना कर दिया गया। ये सभी श्रमिक वर्ग से हैं। पहले चरण में जिले भर के 543 लोगों को उत्तराखंड परिवहन निगम की 18 बसों से भेजा गया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

कोरोना से जंग के बीच पहाड़ के विभिन्न नगरों व कस्बों में रोजी रोटी के लिए ठहरे उत्तर प्रदेश वालों के लिए शनिवार का दिन राहत भरा रहा। इन सभी को तड़के यहां से रवाना कर दिया गया। परिवहन निगम की 18 बसें इन्हें बरेली तक पहुंचाएगी। वहां से संबंधित शहरों व गांवों तक पहुंचाने की व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार करेगी। इन यात्रियों को रवाना करने का सिलसिला मध्य रात्रि पश्चात 2.30 बजे से शुरू हुआ जो तड़के 4.40 बजे तक चला। इसके लिए अल्मोड़ा से 10, चौखुटिया व रानीखेत से दो-दो तथा सल्ट से चार बसें रवाना हुई। रवानगी के दौरान सहायक श्रमायुक्त उमेश राय, एआरटीओ केसी पलडिया, जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर प्रसाद त्रिपाठी, जिला विज्ञान समन्वयक विनोद राठौर, उप शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला, प्रशिक्षु एसडीएम गौरव पाडे, एसडीएम राहुल साह, अभय कुमार सिंह व तहसीलदार संजय कुमार मौके पर मौजूद रहे।

=

'उत्तरप्रदेश के लिए रवाना करने से पूर्व हमने इन सभी श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया। सब कुछ ठीक पाए जाने के बाद ही उन्हें भेजा गया। साथ ही बस में भी शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई।

- सीमा विश्वकर्मा, एसडीएम'

chat bot
आपका साथी