पेयजल किल्लत से पचास परिवार परेशान

संवाद सहयोगी, दन्यां: विकासखंड मुख्यालय के समीप चौसाला गांव में काफी दिनों से पेयजल की किल्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Dec 2018 11:13 PM (IST) Updated:Sat, 08 Dec 2018 11:13 PM (IST)
पेयजल किल्लत से पचास परिवार परेशान
पेयजल किल्लत से पचास परिवार परेशान

संवाद सहयोगी, दन्यां: विकासखंड मुख्यालय के समीप चौसाला गांव में काफी दिनों से पेयजल की किल्लत हो रही है। चार दर्जन से अधिक परिवारों वाले इस गांव में सरयू लिफ्ट पेयजल योजना का पानी अभी तक संचालित नहीं किया गया है।

गांव के सामाजिक कार्यकर्ता व धरोहर स्वयं सेवी संस्था के अध्यक्ष देव पाण्डे ने बताया कि सरयू लिफ्ट पेयजल योजना में तकनीकी खराबी के चलते अभी तक इस योजना का पानी गांव में वितरित नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि गांव में टैंक का निर्माण और पाइप लाइनें बिछाई तो गई है मगर पानी की सप्लाई नही हो पाई है। पाण्डे ने विभागीय अधिकारियों से गांव की पेयजल समस्या को देखते हुए तत्काल सरयू पेयजल योजना से गांव को लाभान्वित करने की मांग की है। इधर क्षेत्र के अनेक जन प्रतिनिधियों ने भी छूटे हुए गांवों और तोकों में सरयू बेलक दन्यां लिफ्ट पेयजल योजना से पानी वितरित करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी