अल्मोड़ा में 24, बागेश्वर में चार नए संक्रमित

अल्मोड़ा नगर क्षेत्र के साथ ही विभिन्न विकासखंडों में 24 नए संक्रमित पाए गए हैं। बागेश्वर में चार कोरोना से ग्रसित मरीज मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 10:16 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:16 AM (IST)
अल्मोड़ा में 24, बागेश्वर में चार नए संक्रमित
अल्मोड़ा में 24, बागेश्वर में चार नए संक्रमित

अल्मोड़ा : नगर क्षेत्र के साथ ही विभिन्न विकासखंडों में 24 नए संक्रमित पाए गए हैं। उधर पड़ोसी बागेश्वर में कुछ राहत है। वहां चार नए मामले मिले हैं।

जिले में बुधवार को ताड़ीखेत ब्लॉक क्षेत्र में 16, चौखुटिया व द्वाराहाट में एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव मिली। इनके अलावा नगर के धारानौला बाजार क्षेत्र, मोहल्ला नियाजगंज, दुगालखोला, नरसिंहबाड़ी व रानीधारा के साथ ही समीपवर्ती खत्याड़ी ग्राम पंचायत में छह लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। जनपद में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1836 व सक्रिय केस 111 हो गए हैं। हालांकि 1719 कोरोना से जंग जीत भी चुके हैं। वहीं बागेश्वर के सीएमओ डा. वीके सक्सेना के अनुसार मंगलवार को 252 लोगों के स्वैब नमूने जांच को भेजे गए। अब तक 24382 सैंपल भेजे जा चुके। इनमें 797 पॉजिटिव केस आए हैं। 729 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद 62 संक्त्रमित मरीजों का कोविड चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। जिले में अब तक छह संक्रमित दम भी तोड़ चुके।

chat bot
आपका साथी