वन क्षेत्राधिकारी को दी विदाई

अल्मोड़ा: कनारीछीना वन क्षेत्राधिकारी हरीश राम टम्टा का स्थानांतरण रानीखेत रेंज बीते दिनों शासन ने कर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Aug 2017 03:13 PM (IST) Updated:Sat, 19 Aug 2017 03:13 PM (IST)
वन क्षेत्राधिकारी को दी विदाई
वन क्षेत्राधिकारी को दी विदाई

अल्मोड़ा: कनारीछीना वन क्षेत्राधिकारी हरीश राम टम्टा का स्थानांतरण रानीखेत रेंज बीते दिनों शासन ने कर दिया। उनकी जगह पर द्वाराहाट वन क्षेत्र से आए दयादत्त भट्ट ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। विभाग की तरफ से वन क्षेत्राधिकारी को विदाई दी गई। कर्मचारियों ने उनके कार्यकाल व व्यवहार की प्रशंसा की। सभी का कहना था कि उनके कमी विभाग को हमेशा ही खलेगी। विदाई समारोह में प्रमुख तौर पर बसंत नेगी, शिव मंगल पांडेय, प्रकाश वाणी, मान सिंह, गोविंद सिंह भंडारी, जमन राम आर्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी