विविध वर्गो में होगी कुमाऊंनी भाषण प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : नंदादेवी महोत्सव के मौके पर कुमाऊंनी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 27 अगस्त को ज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Aug 2017 03:11 PM (IST) Updated:Sat, 19 Aug 2017 03:11 PM (IST)
विविध वर्गो में होगी कुमाऊंनी भाषण प्रतियोगिता
विविध वर्गो में होगी कुमाऊंनी भाषण प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : नंदादेवी महोत्सव के मौके पर कुमाऊंनी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 27 अगस्त को जीजीआइसी में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता तीन वर्गाें में आयोजित की जाएगी। इसमें कक्षा तीन से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन बाल प्रहरी, बाल साहित्य संस्थान, भारत ज्ञान विज्ञान समिति की ओर से नंदादेवी मेला समिति के सहयोग से किया जा रहा है। बाल साहित्य संस्थान के सचिव उदय किरौला ने बताया कि प्राथमिक वर्ग के बच्चों के लिए भाषण का विषय नंदादेवीक कौतिक और नान जूनियर वर्ग के लिए हमर सांस्कृतिक थात और नंदादेवीक कौतिक तथा सीनियर वर्ग के लिए नंदादेवीक कौतिक झ्वाड़ और लोकगीत, नंदादेवी मंदिर परिसर और स्वतंत्रताक आंदोलन, कुमाऊं कौतिक व कुमाऊंक तीज त्योहार विषय रखे गए हैं। जिसमें से अभ्यर्थी को दो पर्ची उठानी होंगी। उसमें से स्वयं चयनित किए गए विषय पर भाषण देना होगा। प्रतियोगिता 27 अगस्त को जीजीआइसी में प्रात: 10 बजे से शुरू होगी।

chat bot
आपका साथी