18वें दिन भी आंदोलन में डटे रहे लोग

संवाद सहयोगी, द्वाराहाट : राच्य आदोलनकारी के रूप में चिन्हीकरण करने की माग को लेकर द्वाराहाट और चौखु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jul 2017 07:39 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jul 2017 07:39 PM (IST)
18वें दिन भी आंदोलन में डटे रहे लोग
18वें दिन भी आंदोलन में डटे रहे लोग

संवाद सहयोगी, द्वाराहाट : राच्य आदोलनकारी के रूप में चिन्हीकरण करने की माग को लेकर द्वाराहाट और चौखुटिया विकासखंडों के लोगों का आदोलन गुरुवार को 18वें दिन भी जारी रहा। चौथे चरण में आमरण अनशन पर बैठे कुंदन राम के स्वास्थ्य में भी गिरावट आ गई है।

राच्य आदोलनकारी के रूप में चिह्नीत करने की माग को लेकर द्वाराहाट और चौखुटिया विकासखंडों के 12 लोग 18 दिनों से आदोलनरत हैं। आमरण अनशन पर बैठे मोहन सिंह रावत, राम सिंह बौरा व गोपाल सिंह राणा को प्रशासन ने जबरन उठवा करअस्पताल में भर्ती कराया। चार दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे कुंदन राम के स्वास्थ्य में भी गिरावट आने लगी है।

=========

डीएम सविन बंसल द्वाराहाट पहुंच आदोलनकारियों से चिन्हीकरण के मुद्दे पर वार्ता करेंगे। मुख्य वैयक्तिक अधिकारी आईसी जोशी के अनुसार 12.45 बजे लोनिवि विश्राम गृह में दुनागिरी मंदिर समिति की बैठक लेने के बाद अपराह्न तीन बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। 22 को खलना गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुन उनका निदान करेंगे।

chat bot
आपका साथी