जमाती के संपर्क में रहे 16 संदिग्ध लोग कोरोना निगेटिव

अल्मोड़ा में जमाती के कोरोना पॉजिटिव होने से फैली दहशत के बीच एक सुकून भरी खबर आई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Apr 2020 10:06 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 06:18 AM (IST)
जमाती के संपर्क में रहे 16 संदिग्ध लोग कोरोना निगेटिव
जमाती के संपर्क में रहे 16 संदिग्ध लोग कोरोना निगेटिव

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : जमाती के कोरोना पॉजिटिव होने से फैली दहशत के बीच एक सुकून भरी खबर भी है। दिल्ली में मरकज से लौटे जमाती के संपर्क में रहे सभी 16 संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इससे जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ ही सकते में आए जिले के बाशिंदों को बड़ी राहत मिली है।

याद रहे बीती रविवार रात 16 मार्च को दिल्ली में तब्लीगी जमात के मरकज से लौटे पर्यटन नगरी रानीखेत के चार सदस्यों में से एक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। यह अब तक सुरक्षित अल्मोड़ा जनपद में पहला केस है। इससे खासतौर पर पर्यटन नगरी के लोगों में हड़कंप मच गया था। हरकत में आए पुलिस प्रशासन ने तत्काल मोहल्ला कुरैशियान, सरना गार्डन, सुदामापुरी व लोअर खड़ी बाजार को सील कर करीब पांच हजार लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया था। वहीं संक्रमित जमाती को बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा भेज उसके संपर्क में रहे 16 लोगों को रानीखेत में ही हॉस्पिटल क्वारंटाइन कर दिया गया था। बीते सोमवार को सभी 16 संदिग्ध लोगों के नाक व गले के स्वैब नमूने जांच के लिए हल्द्वानी स्थित लैब में भेजे गए थे। मंगलवार को जांच रिपोर्ट निगेटिव आने से जनपद वालों को महासंकट की दस्तक के बीच बड़ी राहत मिली है।

chat bot
आपका साथी