चाक चौबंद हो विद्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था

संवाद सहयोगी, रानीखेत : एसडीएम ने निजी विद्यालय संचालकों की बैठक ली। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 03:39 PM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 03:39 PM (IST)
चाक चौबंद हो विद्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था
चाक चौबंद हो विद्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था

संवाद सहयोगी, रानीखेत : एसडीएम ने निजी विद्यालय संचालकों की बैठक ली। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के बाद उन्होंने विद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था रखने तथा अन्य व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।

एसडीएम कार्यालय में पुलिस-प्रशासन, शिक्षा विभाग तथा निजी विद्यालयों के संचालकों की संयुक्त बैठक हुई। विद्यालय में पठन-पाठन व सुरक्षा के तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। एसडीएम रजा अब्बास ने निजी स्कूल के संचालकों को विद्यालयों परिसर में सीसीटीवी लगाने, बालिका आवासीय विद्यालयों में महिला कर्मचारी की नियुक्ति करने, आत्मरक्षा के लिए बच्चों को प्रशिक्षण देने तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सत्यापन के बाद ही रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा विद्यालय में शिकायत पेटिका व रजिस्टर बनाने को कहा। इस दौरान उन्होंने संचालकों को बाल अपराध के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। बैठक में प्रभारी बीईओ महिपाल सिंह नेगी, सीआरसी सुंदर जोशी के अलावा अशोक हॉल मजखाली, केपीएस ताड़ीखेत, स्पि्रंग फील्ड, माउंट सिनाई, रीना एकेडमी, कनौसा कॉन्वेंट समेत तमाम निजी विद्यालयों के संचालक व प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी