पैसे और शराब से लुभाए गए वोटर : पीसी

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : विधानसभा चुनाव में मतदाता को लुभाने के तरीकों पर उपपा ने राजनीतिक दलों को

By Edited By: Publish:Sun, 19 Feb 2017 05:16 PM (IST) Updated:Sun, 19 Feb 2017 05:16 PM (IST)
पैसे और शराब से लुभाए गए वोटर : पीसी
पैसे और शराब से लुभाए गए वोटर : पीसी

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : विधानसभा चुनाव में मतदाता को लुभाने के तरीकों पर उपपा ने राजनीतिक दलों को कटघरे में खड़ा कर दिया है। साथ ही कहा कि उपपा जल्द ही इसके खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाएंगे।

एक बैठक में उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि राजनीतिक दल के प्रत्याशियों ने चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए पैसे और शराब का इस्तेमाल किया। इससे पहाड़ का युवा गर्त की ओर जा रहा है। शराब और मुफ्त के पैसों का आदी होकर युवा अपराध और अराजकता के दल-दल में धंसता जा रहा है। यह सब हिमालयी राज्य के लिए गहरी चिंता की बात है। उपपा ने तय किया है कि वह सामाजिक राजनीति व जीवन में आ रही इस गिरावट के खिलाफ अभियान चलाएगी। इस पर 26 फरवरी को उपपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई गई है। बैठक में मतदाताओं व जनता द्वारा पार्टी को दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी जनता को चुनाव में दिए गए वादों को हर हाल में पूरा करेगी। अध्यक्षता रेखा धस्माना और संचालन आनंदी वर्मा ने किया। इस दौरान केंद्रीय सचिव अमिनुल रहमान, जिला अध्यक्ष अनूप तिवारी, गीता बजाज, लीला आर्या, मनोज पंत, देवी लाल साह, गोपाल राम, अनिरुद्ध आदि थे।

chat bot
आपका साथी