चार गांवों में कैंप, 93 पशुओं का इलाज

अल्मोड़ा: पशुपालन विभाग के तत्वावधान में राजकीय पशु चिकित्सालय एनटीडी ने चार गांवों में पशु चिकित्सा

By Edited By: Publish:Wed, 26 Oct 2016 05:43 PM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2016 05:43 PM (IST)
चार गांवों में कैंप, 93 पशुओं का इलाज

अल्मोड़ा: पशुपालन विभाग के तत्वावधान में राजकीय पशु चिकित्सालय एनटीडी ने चार गांवों में पशु चिकित्सा शिविर लगाए। जिनमें 93 पशुओं का इलाज कर उनके लिए दवाएं दी गई। साथ ही पशुपालकों को तमाम जानकारियां दीं।

यह शिविर हवालबाग ब्लाक अंतर्गत बख, भुल्यूड़ा, पिठौनी व बिंतोला में लगाए गए। जहां पशुओं का इलाज बताते पशुपालकों को पशु चिकित्सक डॉ. स्वाति भोज ने पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण व बधियाकरण तथा उनमें होने वाली बीमारियों व उनसे बचाव के बारे में जानकारी दी। साथ ही विभागीय योजनाओं के बारे में बताते हुए उनका लाभ उठाने की अपील की। इन शिविरों में विभाग के अर्जुन सिंह वाणी, गीता जगदीप मेहता, भूपाल सिंह, नीमा परगाई व राजेंद्र सिंह ने सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी