लक्ष्य तय कर कदम बढ़ाए विद्यार्थी: ब्रिगेडियर

संवाद सहयोगी,रानीखेत: केंद्रीय विद्यालय में दो दिवसीय सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों

By Edited By: Publish:Tue, 25 Oct 2016 08:12 PM (IST) Updated:Tue, 25 Oct 2016 08:12 PM (IST)
लक्ष्य तय कर कदम बढ़ाए विद्यार्थी: ब्रिगेडियर

संवाद सहयोगी,रानीखेत: केंद्रीय विद्यालय में दो दिवसीय सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर के कमाडेंट बिग्रेडियर आतेश चहार व विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल जी राम मोहन ने बच्चों से लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने का आह्वान किया।

केवी प्रागण में सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ केआरसी कमाडेंट ब्रिगेडियर आतेश व लेफ्टिनेंट कर्नल जी राममोहन ने संयुक्त रुप से दीप प्रच्वलित कर किया। कार्यक्त्रम में प्रदेश के 8 केंद्रीय विद्यालयों के बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान राष्ट्रीय एकता शिविर के तहत समूह नृत्य,समूह गान प्रतियोगिता, प्रश्न मंच, हिंदी वाद विवाद, हिंदी काव्य पाठ तथा स्वच्छता अभियान पर आधारित चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बिग्रेडियर आतेश ने कहा कि ऐसे कार्यक्त्रमों से बच्चों में उत्साह का संचार होता है। कार्यक्त्रम में अल्मोड़ा, बागेश्वर, बनवसा, धारचूला, कौसानी, मिर्थी व पिथौड़ागढ़ के केंद्रीय विद्यालय से पहुंचे 300 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। संचालन डॉ. मंजुल मठपाल व मंजू पाडे ने संयुक्त रुप से किया। इस दौरान प्रधानाचार्या डॉ. माला तिवारी, रविंद्र मिश्र, प्रभाकर चौरसिया, जीएस आर्या, बीडी ओली विपिन साह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी