आज गोविंद बल्लभ पंत पार्क बनेगा जांबाजों की याद का गवाह

संवाद सहयोगी, रानीखेत: मात्रभूमि का रखवाला सैनिक, जो अपनी बहादुरी के बूते अपने देश एवं अपने नागरिकों

By Edited By: Publish:Tue, 25 Oct 2016 06:50 PM (IST) Updated:Tue, 25 Oct 2016 06:50 PM (IST)
आज गोविंद बल्लभ पंत पार्क बनेगा जांबाजों की याद का गवाह

संवाद सहयोगी, रानीखेत: मात्रभूमि का रखवाला सैनिक, जो अपनी बहादुरी के बूते अपने देश एवं अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए सब कुछ न्यौछावर करने के लिये तैयार रहता है। ऐसे रणबाकुरों की गौरवगाथा तथा उनकी शहादत को हम कभी न भूलें, इसके लिए 'दैनिक जागरण' की पुनीत मुहिम को मुकाम देने के उद्देश्य से पर्यटक नगरी के जागरूक नागरिकों व पूर्व सैनिकों के कदम बढ़ते ही जा रहे हैं। जागरण के साथ उनकी यह पहल खासतौर पर युवा पीढ़ी को फौज में भर्ती होकर भारत भूमि के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने की प्रेरणा दे रही है। ताकि प्रत्येक नागरिक के जेहन में बलिदानी जांबाजों की स्मृति जिंदा रह सके। भारत भूमि के लिये बलिदान देने वाले वीर सपूतों की याद दिलाने के लिये 'दैनिक जागरण' ने जो शहीदों के नाम एक दीया जलाने की मुहिम शुरू की, उसके साथ पर्यटक नगरी के बाशिदों का कारवा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में कदम बढाए हैं, छावनी परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नेगी ने। उनका मानना है कि 'जागरण' की इस पहल को प्रेरणास्त्रोत बताते हुए सैन्य परिवार ही नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक को अपने बलिदानी सपूतों की स्मृति को ताजा रखने के लिये आगे आने का आह्वान किया है। वह कहते हैं कि सीमा पर चाहे बर्फ हो या भीषण ठंड, अथवा दुश्मनों की गोलाबारी। इन तमाम चुनौतियों के बीच हमारी भारतीय सेना के जाबाज पूरे चौबीस घटे मुस्तैदी से प्रहरी बन कर डटे रहते हैं। उन्हीं की बदौलत हमारा देश व यहा के नागरिक चैन की नींद सो पाते हैं। इन बहादुर सैनिकों का मनोबल बढ़ाने तथा मात्रभूमि के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले बलिदानी सपूतों की याद में बुधवार को सायं 5 बजे नगर के पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में शहीदों के नाम दीये रोशन किये जाएंगे।

chat bot
आपका साथी