कनिष्ठ लिपिक की परीक्षा में 1488 अभ्यर्थी गैरहाजिर

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से संचालित समूह-ग की कनिष्ठ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Nov 2018 05:54 PM (IST) Updated:Sun, 25 Nov 2018 05:54 PM (IST)
कनिष्ठ लिपिक की परीक्षा में 1488 अभ्यर्थी गैरहाजिर
कनिष्ठ लिपिक की परीक्षा में 1488 अभ्यर्थी गैरहाजिर

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से संचालित समूह-ग की कनिष्ठ लिपिक की परीक्षा में रविवार को 1715 अभ्यर्थियों ने अपना भाग्य आजमाया। सभी केंद्रों में कुल 1488 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। सुरक्षा के लिहाज से सभी केंद्रों में पुलिस के जवान तैनात किए गए थे।

परीक्षा रविवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय इंटर कालेज, एडम्स ग‌र्ल्स इंटर कालेज, विवेकानंद इंटर कालेज, जीजीआइसी, एसएसजे परिसर स्थित अपर, मिडिल व लोअर कैंपस तथा आर्य कन्या इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक हुई। इन सभी केंद्रों में कुल पंजीकृत 3203 अभ्यर्थियों में से 1715 ने परीक्षा में भाग लिया तथा 1488 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। परीक्षा के नोडल अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी कैलाश सिंह टोलिया ने परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुई।

chat bot
आपका साथी