दो अक्टूबर को गाए जाएंगे राष्ट्रपिता के प्रिय भजन

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यकमों की तैयारियां समय से पूर

By Edited By: Publish:Tue, 27 Sep 2016 04:01 PM (IST) Updated:Tue, 27 Sep 2016 04:01 PM (IST)
दो अक्टूबर को गाए जाएंगे राष्ट्रपिता के प्रिय भजन

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यकमों की तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाए। यह निर्देश जिलाधिकारी सविन बंसल ने जिला कार्यालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में दिए। कहा दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है और इस रोज जनपद में सुबह साढ़े बजे प्रभातफेरी का आयोजन किया जाएगा। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी मुख्य शिक्षाधिकारी की होगी। आठ बजे सभी सरकारी व अर्धसरकारी भवनों में झंडारोहण व दोनों विभूतियों के चित्रों पर माल्यापर्ण के साथ राष्ट्रपिता के प्रिय भजन गाए जाएंगे। 11 बजे चौघानपाटा से अंतराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के कार्यक्त्रमों के अंतर्गत पथ-प्रचलन होगा। सुबह नौ बजे खेल-कूद विभाग द्वारा क्रास कंट्री रेस का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात अपराह्न में खादी ग्रामोउद्योग विभाग के तत्वाधान में तकली प्रतियोगिता होगी और उसी कड़ी में सर्व-धर्म प्रार्थना सभा सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी एक अक्टूबर को रक्तदान शिविर के साथ ही जेल में स्वास्थ्य शिविर लगाएंगे। नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि इन कार्यक्रमों में आम लोगों व अधिकारियों की भागीदारी कम होती है इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय। बैठक में स्वतत्रता संग्राम सेनानी देवेंद्र सनवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, उपजिलाधिकारी विवेक राय सहित अनेक गणमान्य लोग व अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी