सुधारीकरण कार्य ने बढ़ाई मुश्किलें

संवाद सहयोगी, चौखुटिया: यहां चांदीखेत बाजार में चल रहे सड़क सुधारीकरण कार्य ने स्थानीय व्यापारियों सम

By Edited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 05:06 PM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 05:06 PM (IST)
सुधारीकरण कार्य ने बढ़ाई मुश्किलें

संवाद सहयोगी, चौखुटिया: यहां चांदीखेत बाजार में चल रहे सड़क सुधारीकरण कार्य ने स्थानीय व्यापारियों समेत आम लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। इससे पूरे बाजार में कीचड़ के साथ-साथ पेयजल लाइन ध्वस्त हो जाने से पानी की समस्या भी उत्पन्न हो गई। कार्य की धीमी गति के चलते जल्दी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में आक्रोशित व्यापारियों ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में शीघ्र ही निर्माण कार्य पूर्ण न होने पर आंदोलन की धमकी दी है।

विदित हो कि चांदीखेत बाजार में एक माह से सड़क चौड़ीकरण व सुधारीकरण कार्य चल रहा है। इससे बाजार की सड़क स्थान स्थान पर गड्डे व कीचड़ में तब्दील हो गई है। वहीं निर्माण कार्य से पेयजल पाइप लाइन भी ध्वस्त हो गई है। इससे बीते कई दिनों से पानी का भी संकट बना है। हालत यह हो गई है कि नालियां न बन पाने से बारिश होते ही पानी दुकानों के अंदर घुस जा रहा है।

कार्य की धीमी गति को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। उन्होंने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि यदि बाजार क्षेत्र में कार्य की गति धीमी रही तो उनका व्यवसाय चौपट हो जाएगा। शीघ्र कार्य पूर्ण करने की मांग की है। इसमें प्रधान भगवत कुमयां, दीपक हर्बोला, नंद राम, खुशाल रावत, डॉ. कुलदीप बिष्ट, मदन कुमयां, नंदन मेहरा, कुबेर मनराल, गोपाल गोस्वामी, गणेश कांडपाल, बिशन उपाध्याय आदि क हस्ताक्षर हैं।

chat bot
आपका साथी