लंबित मांगों को जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ मुखर

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : लंबित मांगों को लेकर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ भी मुखर हो चला है। इसके लिए

By Edited By: Publish:Sun, 28 Aug 2016 04:20 PM (IST) Updated:Sun, 28 Aug 2016 04:20 PM (IST)
लंबित मांगों को जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ मुखर

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : लंबित मांगों को लेकर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ भी मुखर हो चला है। इसके लिए शिक्षकों ने प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षक दिवस 5 सितंबर से चरणबद्ध आंदोलन चलाने का निर्णय लिया है। कहा है कि शासन की हठधर्मिता अब कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शिक्षक भवन में हुई जिला कार्यकारिणी की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व शिक्षा सचिव के सकारात्मक आश्वासन पर शिक्षकों ने 22 जुलाई को मुख्यमंत्री कूच कार्यक्रम मुल्तवी कर दिया था। किंतु अब तक 8 सूत्रीय समस्याओं का समाधान नहीं होने से संघ के सदस्यों में आक्रोश है। उन्होंने सीएम पर शिक्षक संगठन को गुमराह करने का आरोप लगाया। तय किया गया कि प्रांतीय आह्वान पर जूनियर शिक्षक 5 सितंबर को सामूहिक अवकाश लेकर विकास खंडों में उपशिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंगे। 16 सितंबर को जिला मुख्यालय में विशाल रैली निकाली जाएगी। 22 सितंबर को शिक्षक शिक्षा निदेशालय में धरना-प्रदर्शन करेंगे। 23 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास कूच होगा। इसके बाद जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाएगा। बैठक में राजकीय जूनियर हाईस्कूल चनौली के शिक्षक केएस मनकोटी का चयन राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयन होने पर हर्ष जताया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष विनोद थापा, मंत्री संजय एस बिष्ट, ख्याली दत्त तिवारी, जीवन चंद्र अधिकारी, शिवराम टम्टा, धन सिंह बिष्ट, पुष्कर सिंह, भुवन जोशी, देवेंद्र टम्टा, तारा सिंह, कुबेर कड़ाकोटी, निरंजन रौतेला, सुरेश नैनवाल, जगत सिंह नेगी, पंकज पांडे आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी